सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने आज एसडीएम गोपद बनास, नजूल, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रकरणों में जो आदेश किए जाते हैं उनका पालन भी अनिवार्य रूप से कराया जाय। कलेक्टर ने कहा कि समस्त राजस्व न्यायालयों में प्राप्त प्रकरणों का पंजीयन आरसीएमएस में किया जाय। निरीक्षण के दौरान एसडीएम शैलेन्द्र सिंह सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि पुराने प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाय कोई भी प्रकरण अनावश्यक रूप से लम्बित न रखा जाय। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि भू-अर्जन के सभी प्रकरणों में खसरे को अनिवार्य रूप से अद्यतन करें।