सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश के 23 हजार रोजगार सहायक आज सामूहिक अवकाश पर हैं, सभी जीआरएस लामबंद होकर नियमतीकरण की मांग को लेकर अपने अपने जिले के जिला प्रशासन को ज्ञापन शौपें| विन्ध्य, मालवा, चम्बल, महाकौशल, बुंदेलखंड के सभी 51 जिलों में रोजगार सहायकों ने आज सामूहिक तौर से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन शौपा| सीधी जिले में भी आज नियमतीकरण की मांग पर अड़े रोजगार सहायकों ने पूजा पार्क में एकत्र होकर कलेक्ट्रेट के और कूच किये| कलेक्ट्रेट स्थित मुख्यमंत्री के नाम संबोधित रोजगार सहायक संघ ने सामूहिक तौर से डिप्टी कलेक्टर सुधीर बेक को ज्ञापन शौपा इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामप्रताप सिंह, देवेन्द्र तिवारी सहित अन्य जीआरएस मौजूद थे|