enewsmp.com
Home सीधी दर्पण पांच कंपनियों के बीज मिले अमानक, जिला प्रशासन ने क्रय-विक्रय किया प्रतिबंधित

पांच कंपनियों के बीज मिले अमानक, जिला प्रशासन ने क्रय-विक्रय किया प्रतिबंधित

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में 5 बीज उत्पादक कंपनियों के बीज अमानक पाए जाने पर इनका क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया है।किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक के के पाण्डे ने बताया कि म.प्र. राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम रेवरा सतना द्वारा उत्पादित सोयाबीन जे एस 9560 प्रमा. 2, उड़द शेखर 2 एवं धान आई आर 64 अमानक पाए गए। गंगा कावेरी सीड्स प्रा. लि. हैदराबाद का धान बरदान, बायर बायो साइन्स प्रा. लि. हैदराबाद का धान एराइज 6444 गोल्ड, बायो स्टेड इण्डिया लि. मुंबई का धान हाई राइस 110 और प्रभात एग्री बायोटेक लि. हैदराबाद का धान पीआरएच 914 अमानक पाए जाने के कारण इनका क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं परिवहन प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Share:

Leave a Comment