enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजस्व शिविरों में जिले के 4 तहसीलों में कुल 489 आवेदन पत्र हुए प्राप्त

राजस्व शिविरों में जिले के 4 तहसीलों में कुल 489 आवेदन पत्र हुए प्राप्त

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के 4 तहसीलों में राजस्व लगाये गये शिविरों में ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर 489 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर सीधी ने राजस्व अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि समय-सीमा के अन्दर इन आवेदनों का निराकरण करें। शिविर में प्राप्त आवेदन पत्रों में तहसील चुरहट में अविवादित नामांतरण के लिए 77 बटंवारा के 12 बी.पी.एल. 32 ऋण पुस्तिका 2, अन्य 26 तहसील रामपुर नैकिन में अविवादित नामांतरण के लिए 59, बटंवारा, 2, बी.पी.एल. 1 ऋण पुस्तिका 2 एवं अन्य 2 तहसील बहरी में अविवादित नामांतरण के लिए 97 बी.पी.एल के 112 ऋण पुस्तिका 2 अन्य 8 तहसील गोपद बनास में अविवादित नामांतरण के लिए 21 बटंवारा 6 बी.पी.एल के 15 ऋण पुस्तिका 9, वास स्थान 1, दखल रहित 3, आवेदन प्राप्त हुए। तहसील सिहावल, कुसमी एवं मझौली में राजस्व शिविर का कार्यक्रम पूर्ण किया जा चुका है।

Share:

Leave a Comment