enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर दिलीप कुमार ने परीक्षा परिणाम कम आने पर प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोंकी

कलेक्टर दिलीप कुमार ने परीक्षा परिणाम कम आने पर प्रधानाध्यापक की वेतन वृद्धि रोंकी

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर प्रधानाध्यापक दुआरी की एक वेतन वृद्धि रोंक दी है|उक्त कार्यवाही कक्षा 10वी एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम का लक्ष्य 75 प्रतिशत निर्धारित होने के बावजूद शा.हाईस्कूल दुआरी, शा.उ.मा.वि. जूरी, शा. हाईस्कूल रूॅदा भदौरा, शा.उ.मा.वि. मझिगवां, शा. हाईस्कूल कुन्दौर का 10वीं का परीक्षा परिणाम जिले के औसत परीक्षा परिणाम से काफी कम था।जिसकी वजह से धर्मपाल सिंह प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राचार्य शा.हाईस्कूल दुआरी की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकी गयी है तथा शिवनाथ सिंह प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. जूरी, मोहन सिंह शिक्षक प्रभारी प्राचार्य शा.हाई स्कूल रूॅदा भदौरा, कृपाल प्रसाद पनाडिया प्रधानाध्यापक प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि. मझिगवां एवं ठाकुर प्रताप सिंह शिक्षक प्रभारी प्राचार्य शा.हाईस्कूल कुन्दौर को भविष्य के लिए सचेत किया जाता है।

Share:

Leave a Comment