enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टोल टैक्स वसूली के विरोध में होगा, रोड नहीं तो टोल नहीं आंदोलन:- उमेश

टोल टैक्स वसूली के विरोध में होगा, रोड नहीं तो टोल नहीं आंदोलन:- उमेश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- रीवा-सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सोनवर्षा टोल प्लाजा में टोल टैक्स वसूली स्थगित किए जाने सहित तीन सूत्री मांगों को लेकर टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा सीधी द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार को ज्ञापन शौंपा गया है।ज्ञापन पत्र में कलेक्टर सीधी से मांग की गई है कि सीधी से रीवा रोड का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है इसलिए जब तक सड़क का पूर्ण निर्माण नहीं हो जाता तब तक टोल वसूली स्थगित की जाए व नैसर्गिक न्याय को देखते हुए पूरी सड़क निर्माण होने के बाद टोल रोड में 15 किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले लोगों को टोल टैक्स से छूट दी जाए तथा सड़क का निर्माण दिलीप बिल्डकॉन कंपनी द्वारा किया गया है, वह घटिया है जिस कारण सड़क कई जगह टूट गई है। जिसका सुधार कराया जाए कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाए।

ज्ञापन सौंपने के साथ ही कलेक्टर सीधी को अवगत कराया गया है कि ज्ञापन पत्र की मांगों के समाधान हेतु ग्राम सोनवर्षा टोल गेट में 21 अगस्त को 11:00 बजे से "रोड नहीं तो टोल नहीं" आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपते बक्त प्रमुख रुप से उमेश तिवारी संयोजक टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा,कां. सुन्दर सिंह जिला सचिव माकपा, कां.आनंद पांडेय जिला सचिव भाकपा, प्रभात वर्मा, बृजेश पाठक भारतीय विंध्य पार्टी, का. लालमणि त्रिपाठी उपाध्यक्ष नौजवान सभा मध्य प्रदेश, रामचरण सोनी विचार म प्र, विद्याचरण शुक्ला विचार मध्यप्रदेश, अच्युत सिंह समाजसेवी, श्यामराज सिंह चौहान समाजसेवी, शिवकुमार सिंह क्रांतिकारी मोर्चा, विजय सिंह, भूपेंद्र कुशवाहा, अमोल उइके उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment