मझौली(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के क्षेत्रों में विगत वर्षो की भाँति इस वर्ष भी कजलियों का त्यौहार काफी धूम धाम के साथ मनाया गया । मझौली नगर में यह त्यौहार एक परम्परा के रूप में मनाया जाता है जहाँ नजदीकी ग्रामों के भी लोग आकर इस परंम्परा में सामिल होते है व बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं| कार्यक्रम की शुरुआत राम मंदिर से रथ की सवारी के साथ शुरू होती है जिसमें ग्रामीण इकट्ठा होकर रथ की सवारी के आगे व पीछे भजन कीर्तन के साथ बाज़ार के बीचों बीच महादेवन तालाब तक रथ यात्रानिकालते हैं| इसके बाद तालाब में कजलियो को बहाने का कार्य किया जाता हैं| तदुपरांत सभी छोटे बड़े बच्चे व बुजुर्ग एक दूसरे को कजलियाँ देकर गले मिलकर व पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं।