सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने समयसीमा के पत्रों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए हैं कि सी.एम. हेल्पलाईन, समाधान, जनसुनवाई, में प्राप्त शिकायतों का तुरन्त निराकरण किया जाय। कोई भी शिकायत लम्बित न रखी जाय। उन्होंने निर्देश दिये कि शिकायतों का एल-1 तथा एल-2 स्तर पर ही निराकरण सुनिश्चित किया जाय। यदि शिकायतों के निराकरण में लापरवाही की गई तो सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। जिन विभागों मे अधिक से अधिक लम्बित प्रकरण है उन्हे कडे शब्दों से कहा कि तत्काल प्रकरणों का निराकरण कर उसमें लोक सेवा गारंटी केन्द्र में जाकर प्रकरणों को विलोपित कराने के निर्देश दिये गये और निराकृत होने की प्रति कलेक्टर कार्यालय को भी उपलब्ध करायें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी सुनील दुबे, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एसडीएम सिहावल, चुरहट, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि लोक सेवा गारंटी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय से किया जाय यदि कोई अधिकारी आवेदन का समय से निराकरण नहीं करता है तो अपीलीय अधिकारी उसके विरूद्ध जुर्माना लगाए।