सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिले मे नीलकमल फर्नीचर के नाम पर ग्रांहकों के साथ तथाकथित डीलर द्वारा धोखाधड़ी धड़ी किये जाने का मामला चर्चाओं में है, बताया गया है कि डीलर द्वारा कम्पनी का फर्जी स्टीकर लगाकर धड़ल्ले से फर्नीचर की सप्लाई की जाती है । जानकारों का मानना है कि नीलकमल कम्पनी द्वारा यम. डी.यफ का निर्माण नही किया जाता लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा एक सुनिश्चित ठिकाने पर निर्माण कराये गये फर्नीचरों में नीलकमल कम्पनी का फर्जी स्टीकर लगाकर शासकीय एवं भोले-भाले नागरिकों के साथ धोखाधड़ी कर टैक्स की चोरी की जा रही है । बिश्वस्त सूत्रों की माने तो नीलकमल कम्पनी द्वारा प्लास्टिक फर्नीचर का निर्माण किया जाता है शेष सभी फर्नीचर कम्पनी द्वारा ट्रेडिंग किया जाता है । तथाकथित डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा स्वतः अपने एक ठिकाने पर घटिया फर्नीचर का निर्माण कर शासकीय अधिकारिंयों कर्मचारियों की मिलीभगत से मोटी रकम पर बतौर कमीशन बिक्री करने में सफल है । नीलकमल डिस्ट्रीब्यूटर के पिछले पांच सालों की अगर खातों की जांच कराई जाये तो करोडो़ं के घोटाले का पर्दाफाश सीधी जिले में हो सकता है ।