enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खण्ड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

खण्ड स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित बैठक साप्ताहिक समीक्षा की गई। बैठक में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में लम्बित देनदारी खरीफ 2017 में वितरित आदानों की कृषक सूची शीघ्र प्रस्तुत करने को कहा गया। रबी 2017-18 की तैयारी पर चर्चा की गई कृषकों का चयन कर उपलब्ध होने पर चेपकटर उपलब्ध कराया जायेगा। कृषि एवं सिचांई यंत्रों के ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विकास खण्ड सीधी समिति सीधी खुर्द में 10 टन यूरिया, 5 डी.ए.पी भण्डारित किये गये जिसमें शेष 5 टन यूरिया, 3 टन डी.ए.पी. है। समिति उपनी में 10 टन यूरिया, 5 डी.ए.पी. भण्डारित शेष 2 टन यूरिया, 2 टन डी.ए.पी., समिति पडैनिया में 4 टन यूरिया, 3 टन डी.ए.पी. भण्डारित करने के बाद 3 टन यूरिया 2 टन डी.ए.पी. शेष है इसी तहर जमोडी में 5 टन यूरिया, 3 डी.ए.पी. भण्डारित इसके बाद 3 यूरिया. 3 टन डी.ए.पी शेष हैं समिति सुकवारी में 5 टन यूरिया, 5 टन डी.ए.पी. अमरवाह में 5 टन यूरिया, 3 डी.ए.पी पनवार में, 10 टन यूरिया, 5 टन डी.ए.पी. कमर्जी में 5 टन यूरिया, 5 टन डी.ए.पी. कोल्हूडीह में 5 टन यूरिया, 5 टन डी.ए.पी. भण्डारित किया गया है। कृषकों से अपील की गई है कि समितियों में उपलब्ध उर्वरक शासकीय दर पर कृषक क्रय कर सकते हैं।

Share:

Leave a Comment