enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 7वें वेतन मान का विकल्प भरने का प्रशिक्षण 08 एवं 09 अगस्त को

7वें वेतन मान का विकल्प भरने का प्रशिक्षण 08 एवं 09 अगस्त को

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कोषालय अधिकारी सीधी आर.डी. चौधरी ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय पेन्शन योजना आई.एफ.एम. आई.एस. सम्बन्धी विषयों पर प्रशिक्षण 08 एवं 09 अगस्त को टी.एल बैठक के पश्चात कलेक्टर सभा कक्ष में दिया जायेगा।

कोषालय अधिकारी ने संचालनालय पेन्शन भविष्य निधि, बीमा भोपाल द्वारा राष्ट्रीय पेन्शन योजना विषयों पर प्रशिक्षण देने का पेन्शन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा अधिकृत किया गया है। एन.पी.एस एवं आई.एफ.एम.आई.एस का प्रशिक्षण 08 अगस्त को अपरान्ह टी.एल बैठक के पश्चात 2 बजे से दिया जायेगा। जिले के आहरण संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मचारियों का पासवर्ड प्रदाय करें एवं जिनका पासवर्ड निर्मित नही हुआ है उन्हे पासवर्ड आवंटित कर कर्मचारी सेल्फ सर्विस माड्यूल की हायरार्की एवं वेतन निर्धारण तैयार करें।

उन्होने बताया कि 7वें वेतन आयोग का विकल्प कर्मचारी स्वयं अपने पासवर्ड से ऑनलाइन करेंगा। बिना ऑन लाईन के विकल्प मान्य नही होगा। जिले समस्त कर्मचारी अपना पासवर्ड कार्यालय प्रमुख से प्राप्त करें। विकल्प ऑन लाइन 18 अगस्त तक पूर्ण करना अनिवार्य है। जिले आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के अधीनस्थ जितने भी कार्यालय प्रमुख हैं उन्हे हायरर्की बनाना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment