सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने आदेशित किया है कि उपखण्ड अधिकारियों के प्रतिवेदन अनुसार पानी में डूब जाने से मृत्यु होने के कारण चार-चार लाख रूपये का आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। तहसील गोपद बनास के निवासी कतरी काडी पुष्पराज उर्फ भैया गोंड को के निकतटतम वारिस पिता महिपाल सिंह गोंड को 4 लाख रूपये, आकाशीय बिजली गिरने से सूरज साकेत निवासी देवघटा के निमटतम वारिस माता श्रीमती सरोज साकेत को 4 लाख रूपये आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। इसी तरह छोटई कहार निवासी भाठा के निकटतम वारिस पत्नी गुलबसुआ कहार को 4 लाख रूपये, आधी तूफान से वृक्ष गिरने के कारण मृत्यु होने पर निमटतम वारिस पिता कमलेश सिंह गोंड निवासी करवाही को 4 लाख रूपये और प्रतिक्षा पाण्डेय निवासी खड्डी कला के निकटतम वारिस पिता विक्रमादित्य पाण्डेय को 4 लाख रूपये तथा अन्नू कोल निवासी रैदुअरिया तहसील रामपुर नैकिन कुआ के पानी में डूब जाने से मृत्यु होने पर मृतक निकटतम वारिस पिता मिरचाई कोल को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत कर तहसीलदारों कों निर्देशित किया है कि भुगतान प्रदाय करें।