सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक २ सीधी-पटपरा मार्ग में नगरपालिका द्वारा बहुत ही बर्बरतापूर्ण कार्य किया गया है, लोगों के घरों के सामने जेसीबी लगाकर खाईनुमा नालियां खोद दी गयी हैं जिससे लोगों को घरों में कैद होने की स्थित उत्पन्न हो रही है,मजबूरन लोगों द्वारा लकड़ी के टुकड़े रखकर आने जाने का मार्ग बनाया गया है लेकिन नालियों की गहराई ज्यादा होने के कारण अप्रिय घटना होने की सम्भावना बनी हुयी है| बता दें की जहाँ नगरपालिका द्वारा गहरी नालियां खोदी गयी हैं वहां पर पूर्व से ही सड़क निर्माण के साथ नालियों को बनाने का टेंडर हो चूका था लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के बाद नाली निर्माण का कार्य नहीं कराया गया था बल्कि कागजों में नालियों का निर्माण पूर्ण दिखाकर राशि हजम कर ली गयी थी लेकिन बारिश के कारण पानी जमा होने की समस्या उत्पन्न हो गयी जिसके बाद आनन फानन में खाईनुमा नालियां खोद दी गयी जिससे लोगों को सुबिधा के बजे परेशानी हो रही हो| नगर पालिका अधिकारी से जब मामले के बारे में बात की गयी तो उनके द्वारा बताया गया की सड़क निर्माण के साथ ही नालियों का निर्माण होंना तय था लेकिन सड़क निर्माण एजेंसी पीडब्लूडी बिभाग द्वारा ध्यान न देने के कारण ठेकेदार द्वारा नालीओं का निर्माण नहीं किया गया जिसके कारण बरसात का पानी सड़कों पर एकत्र हो रहा था जिसके लिए वैकल्पिक व्यबस्था करते हुये नालियां खोदी गयी हैं बारिश के बाद पक्की नालियों का निर्माण कार्य कराया जायेगा|