सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार की अध्यक्षता मे स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2017 को परम्परागत रूप से गरिमामय ढंग से मनाये जाने सम्बन्धी तैयारी बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एसडीएम गोपद बनास, सिहावल, चुरहट, सहित अन्य जिलाधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर दिलीप कुमार ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउड सीधी में प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होगा। उन्होने निर्देश दिये कि सभी कार्यालयों में प्रातः 7:45 बजे तक अनिवार्य रूप से ध्वजारोहण करायें तथा ध्वजारोहण में ध्वज संहिता के प्रावधानों का पूरी तरह से पालन करें। स्वतंत्रता दिवस आयोजन पर देश भक्ति के कार्यक्रमों का आयोजन तथा सास्कृतिक कार्यक्रम देशप्रेम की भावना से ओत प्रोत होने चाहिए। कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल में ग्राउण्ड व्यवस्था, टेंट, बैठक व्यवस्था, पेयजल, एम्बुलेंस, छात्र-छात्राओं को विद्यालय से लाने-ले जाने आदि की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को सौपी। उन्होने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मनित किया जायेगा। सभी अधिकारी अपने कार्यालय के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी तथा कर्मचारी के प्रस्ताव कार्यो के विवरण के साथ कर्मचारी के विभागीय जॉच, न्यायालयीन प्रकरण आदि न होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र 10 अगस्त तक कलेक्टर कार्यालय में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। स्वतंत्रता दिवस में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, मीसाबन्दी को सम्मान सहित मुख्य समारोह स्थल में लाने और ले जाने की व्यवस्था का दायित्व सम्बन्धित अधिकारियों को दिये उन्होने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सौपे गये दायित्व के अनुसार सभी तैयारियॉ करें तथा छोटी-छोटी बातों का भी पूरा ध्यान रखें।