कुसमी(ईन्यूज़ एमपी)- कुसमी तहसील में नायब तहसीलदार डी.एस. माझी 31 जुलाई को नौकरी से सेवानिवृत्त हो गए अनूपपुर जिले के कोतमा तहसील के रेउँदा गाँव में जन्मे नायब तहसीलदार डी.एस.माझी की शिक्षा कोतमा में ही पूरी हुई सन 1977 में माझी का चयन पटवारी पद पर हुआ 15 वर्ष तक सोहागपुर तहसील के बिजुरी के शिकारपुर में पटवारी की नौकरी करते रहे। सन 1993-94 में माझी का प्रमोशन मंदसौर जिले में हुआ और माझी राजस्व निरीक्षक बन कर काम किये। 2013 से ही माझी कुसमी में नायब तहसीलदार बनकर आये तब 2015-16 में माझी को कुसमी और मझौली के प्रभारी तहसीलदार के मुख्य पदों पर कार्य करते रहे।कार्य के दौरान तत्कालीन कलेक्टर स्वाती मीणा द्वारा निर्वाचन कार्य मे उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया था, साथ ही सूखा राहत राशि वितरण में कलेक्टर विशेष गढ़पाले द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष से मझौली कुसमी में तहसीलदार आ जाने से कुछ महीनों से कुसमी में नायब तहसीलदार के पद पर कार्य करते हुए डी एस माझी 31 जुलाई को नौकरी से सेवानिवृत्त हो गए। जहाँ 2 अगस्त को कुसमी तहसील में एस डी एम मनोज मालवीय एवम तहसीलदार अजेयलाल चौधरी की मौजूदगी में विदाई के साथ माझी जो को सम्मानित किया जाएगा। कुसमी क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश तिवारी द्वारा नायब तहसीलदार डी एस माझी को गुलदस्ता भेंटकर सम्मानित किया गया।