सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला आपूर्ति अधिकारी आशुतोष तिवारी ने जानकारी दी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरित करने के लिए अगस्त माह हेतु कुल 52 हजार 955 क्विंटल 16 किलो खाद्यान्न जारी किया है। इसमें 33075.73 क्विंटल गेहूं एवं 19879.43 क्विंटल चावल का आवंटन जारी किया है। 2060.79 क्विंटल नमक का आवंटन जारी किया गया है। उन्होने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न (25 किलो गेहूं और 10 किलो चावल), प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न (गेहूं 3 किलोग्राम तथा चावल 2 किलोग्राम) तथा प्रत्येक परिवार को एक किलोग्राम नमक का वितरण करना है।