सीधी (ईन्यूज़ एमपी)मध्यप्रदेश प्राइवेट स्कूल एसोसिएस के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश भर की निजी विद्यालयों में नौ सूत्रीय मांगो को लेकर ताला जड़ा रहेगा । इस दौरान आज सीधी जिले की सभी प्राइवेट शैक्षणिक संस्थाओं में भी शैक्षणिक गतिविधियां संचालित नही होंगी । प्रायवेट स्कूल एशोसिएशन सीधी जिले के अध्यक्ष बालेन्द्र मिश्र ने ईन्यूज़ एमपी से अपनी मांगों को साझा करते हुऐ बताया कि हमारी मांगे हैं कि शासन द्वारा अध्यापन कार्य के लिए बीएड डीएड शिक्षकों की अनिवार्यता समाप्त की जाए, मध्य प्रदेश की हजारों पूर्व से संचालित शैक्षणिक संस्थाओं की मान्यता का नवीनीकरण शीघ्र हो, मान्यता और संबद्धता शुल्क में केवल एक शुल्क लगे, मान्यता प्राप्त हेतु लिया जाने वाला शुल्क मान्यता प्राप्त ना होने पर वापस कर दिया जाये, संस्थाओं को विभिन्न करों से मुक्ति मिले, फर्म्स एंड सोसायटी की धारा 27 एवं 28 की भारी बढ़ोतरी को वापस लिया जाये, रजिस्टर्ड किरायानामा बनवाने के शुल्क में भारी बढ़ोतरी को वापस लेना, निशुल्क छात्रों की शुल्क का भुगतान जल्दी करना तथा मान्यता प्राप्त संस्थाओं को मापदंड का आभाव बताकर बार-बार अकारण परेशान करना जैसी माँगे शामिल है। अध्यक्ष श्री मिश्र ने सीधी जिले की सभी प्राइवेटसैकड़ों स्कूल संचालकों से सांकेतिक हड़ताल में शामिल होने की अपील की है।