सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेयी बाल आरोग्य एवं पोषण मिशन जिला इकाई सीधी की बैठक हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी सीधी, जिला शिक्षा अधिकारी सीधी प्रतिनिधि, सहायक आयुक्त विभाग सीधी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा सीधी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला कार्यक्रम अधिकारी अवधेश सिंह से जिले में अति कम वजन के बच्चों की स्थिति एवं अटल मिशन के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि अटल मिशन के क्रियान्वयन में गति लाई जाय तथा अति कुपोषित बच्चों को उनके अभिभावकों को समझाकर पोषण पुर्नवास केन्द्रों में भर्ती करायें तथा उनकी सतत् मानीटरिंग करें। बैठक में प्रत्येक त्रैमास में जिला स्तर पर सुपोषण अभियान अन्तर्गत अनुमानित 50 स्नेह शिविर आयोजित करने तथा शासन से स्वीकृत नवीन वित्तीय मापदण्ड पर कार्यक्रम आयोजित करने, सीधी जिले में निर्मित शासकीय आंगनवाड़ी भवनों में पंचवटी से पोषण कार्यक्रम अन्तर्गत पोषण वाटिका का निर्माण शत-प्रतिशत स्थानों में कराने तथा जिले में चिन्हित अतिकम वजन के बच्चों वाले आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा उनके घरों में अनिवार्य रुप से पोषण वाटिका तैयार कराने का निर्णय लिया गया। जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में एक पोषण स्मार्ट ग्राम बनाये जाने के तहत विकासखण्ड सीधी में ग्राम उपनी/खाम्ह, विकासखण्ड सिहावल में ग्राम कुचवाही, विकासखण्ड कुशमी में ग्राम थाडी पाथर, विकासखण्ड रामपुर नैकिन में ग्राम झलवार/टकटैया विकासखण्ड मझौली में ग्राम दादर को चयनित किया गया है, इन चयनित ग्रामों में कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, मत्यस्य विभाग एवं वन विभाग के सहयोग से विशेष कार्ययोजना तैयार करके स्मार्ट पोषण ग्राम बनाये जाने का निर्णय लिया गया।