enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ग्राम पंचायत टिकरी मे घोटालो का लगा पहाड़...प्रशासन मौन

ग्राम पंचायत टिकरी मे घोटालो का लगा पहाड़...प्रशासन मौन

टिकरी(शिवम द्विवेदी)- ग्राम पंचायत टिकरी के लोगों के अनुसार इन दिनों घोटालो का नया रूप देखेने को मिल रहा है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत द्वारा कराया गया घटिया निर्माण कार्य जनता के लिए आफत बन गया है। जिससे लोगो मे काफी आक्रोश है सरपंच द्वरा बनाई गई पी.सी.सी रोड़ एक महीने में उखडने लगी है ,ग्राम डालापिपर में बनाई गई पुल तो 15 दिन मे ही जबाब देने लगी है। डालापिपर आदिवासी बस्ती में बनाई जा रही पी.सी.सी.रोड मे सरपंच द्वारा बोल्डर डाला जा है रोड की ऊँचाई कम से कम एक फुट होनी चाहिए लेकिन वहां तो 6 इंच भी नहीं है । इसके पहले भी टिकरी सरपंच के द्वारा लाखो के घोटाले का आरोप लग चुका है। इसी कारण से टिकरी सरपंच के ऊपर धारा 40 की कार्यवाही प्रस्तावित हो चुकी है लेकिन आज तक प्रशासनिक लापरवाही और अधिकारियों कि मिली भगत से सरपंच के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। जबकी सचिव और रोजगार सहायक को निलबिंत कर दिया गया था। ग्रामीणों के अनुसार सरपंच के ऊपर कोई कार्यवाही ना होने से घोटाले फिर से शुरू हो गए है। इन मामलों पर प्रशासन द्वारा सरपंच पर कोई कार्यवाही होगी या नहीं ये कहना मुश्किल है।

1.कुंजल सिंह पूर्व सरपंच टिकरी ने बताया:- टिकरी सरपंच द्वारा एक साल में लाखों का घोटाला किया जा चूका है , लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे रोज नए नए घोटाले सरपंच द्वरा किये जा रहे है। जनता ने बनाया विकाश के लिए था लेकिन सरपंच विनाश कर रहे है।टिकरी पंचायत पुरे प्रदेश में घोटाले करने में आगे है।
2.अशोक केवट पंच वार्ड क्र.2 के अनुसार:- सरपंच पति द्वारा पुरे पंचायत में घटिया काम कराया गया है जिसका विरोध मेरे द्वारा किया गया था । तो सरपंच द्वारा मेरा खाद्यान कूपन से नाम काट दिया गया है। सरपंच द्वारा एक साल में 10 लाख से ज्यादा का घोटाला किया गया है।


जब इस मामले के बारे में हमने सीईओ जनपद मझौली से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया:- हम अभी दो दिन पहले आये है, हमें कुछ जानकारी नहीं है अगर घोटालों की शिकायत मिलती है तो जांच करा कर कार्यवाही की जायेगी। रही बात घटिया निर्माण कार्य की तो मै उपयंत्री से जांच कराकर कार्यवाही करूँगा।

Share:

Leave a Comment