enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला पंचायत सीधी में रिश्वत का बोलबाला, लुटिया डुबाने में लीन हैं भाऊ

जिला पंचायत सीधी में रिश्वत का बोलबाला, लुटिया डुबाने में लीन हैं भाऊ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिला पंचायत सीधी में पिछले 1 सालों से रिश्वत का बोलबाला कायम है,पंचायत प्रकोष्ठ से लेकर मध्यान्ह,भोजन, शिक्षा, जलग्रहण, मनरेगा सहित भाऊ के इर्द-गिर्द संचालित जन कल्याणकारी योजनायें भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं।

आज अभी सिर्फ बात करते हैं ग्राम पंचायत सचिवों के स्थानांतरण संबंधी मामलों पर जहां कि भाऊ के निर्देशन में रंगा और बिल्ला ने जमकर वसूली कर डाली थी।परिणाम टाँय-टाँय फिस्स साबित होने पर मामला लोकायुक्त तक गूँज उठा और फौरन रातों-रात दफ्तर खुलवाकर अधिकारी और बाबू को बदलकर राजेंद्र सिंह को प्रभार सौंप दिया।
इतना ही नहीं सभी पांचों जनपद पंचायतों से आये ट्रांसफर के करीब 100 से अधिक प्रस्तावों में से भाऊ ने मात्र 35 को इधर से उधर कर के मामले को पटाक्षेप कर डाला।
विदित हो की सौ से अधिक पंचायत सचिवों के स्थानांतरण संबंधी प्रस्ताव के मामले में भाऊ ने ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर रंगा-बिल्ला के मार्फत वसूली में कोई कोताही नहीं बरती...?

पंचायत सचिव स्थानांतरण संबंधी मामले में किसी से ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर तो किसी से मनचाहे स्थान के नाम पर की गई अवैध वसूली मामले में जिला पंचायत के सदस्यों ने जब हस्तक्षेप किया तब भी भाऊ पर कोई असर नहीं पड़ा।

हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा है कि ट्रांसफर प्रक्रिया एक प्रशासनिक प्रक्रिया है। रही बात अवैध वसूली की तो यह अच्छी बात नहीं है दोषियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

देखना होगा कि जिला पंचायत की लुटिया डुबोने में लीन भाऊ पर आखिर कोई कार्यवाही होती है या नहीं......?

Share:

Leave a Comment