सीधी(ईन्यूज एमपी) शासकीय अध्यापक संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय संगठन मंत्री अभय राज योगी और जिला अध्यक्ष सुरेश पाण्डेय की अगुवाई में जिला कलेक्टर दिलीप कुमार से सौजन्य मुलाकात कर अध्यापकों की समस्याओं से सम्वंधित गुहार लगाई है । विदित हो कि कई महीनों से नवीन संविदा शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन नहीं हो रहा था कलेक्टर और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की तत्परता और निर्देशन में संविदा शिक्षकों का संविलियन अध्यापक संवर्ग में हुआ जिससे कई संविदा शिक्षकों ने कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर व मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया । कलेक्टर से चर्चा के दौरान शिक्षा के गुणवत्ता पर एक कार्यशाला आयोजित करने हेतु अनुरोध किया गया जो 15 अगस्त के बाद इस तरह से कार्यशाला आयोजित करने का आश्वासन दिया ।प्रायमरी शिक्षा की गुणवत्ता पर कार्यशाला आयोजित होने से शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी और वह अपना कार्य और अच्छे तरीके से करेंगे जिससे शिक्षा की नींव मजबूत होगी। सौजन्य मुलाकात में मुख्य रुप से कमल नारायण त्रिपाठी, खिलेंद्र विशेन, पृथ्वी मसकरें, संतोष पटले, नंदकिशोर गौतम, राकेश साकेत, विजय बढ़ईकर , हेमेंद्र गौतम, दिनेश बाघ, नीलेश साकेत, कृपा शंकर शुक्ला, दिलीप तिवारी सहित नव नियुक्त अध्यापक साथी उपस्थित रहे।