enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीईओ ने छीना सात सचिवों का अतिरिक्त प्रभार, रोजगार सहायकों को मिलेगा प्रभार

सीईओ ने छीना सात सचिवों का अतिरिक्त प्रभार, रोजगार सहायकों को मिलेगा प्रभार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीईओ जनपद पंचायत सीधी ने अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देशों का पालन करते हुये 7 पंचायत सचिवों को प्रभार मुक्त कर दिया है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में आदेश दिये गये थे की ग्राम पंचायत में सचिव स्वतंत्र रूप से रहेंगे तथा उनके पास अतिरिक्त प्रभार नहीं रहेगा। जिसके बाद निर्देश का पालन करते हुऐ सीईओ जनपद पंचायत सीधी ने जनपद पंचायत सीधी क्षेत्र के पंचायत सचिवों को उनके अतिरिक्त सचिवीय प्रभाव से मुक्त किया गया है। अब इन ग्राम पंचायतों का सचिवीय प्रभार संबंधित ग्राम रोजगार सहायकों को आगामी आदेश तक निर्वहन के लिए दिया गया है।

जनपद पंचायत सीधी सीईओ द्वारा ग्राम पंचायत कुबरी सचिव प्रवीण द्विवेदी को ओबरहा से, बढ़ौना सचिव श्यामसरोज सिंह को पडरिया कला से , पनवार चौहानन सचिव सुनीता शुक्ला को खाम्ह से, ख़िरखोरी सचिव भोले प्रसाद द्विवेदी को चूल्ही से, पटेहराकला सचिव फक्कड़दास साकेत को बैरिहा पूर्व से, बमुरी सचिव नागेश्वर द्विवेदी को पडैनियाखुर्द से तथा पनवार बघेलान सचिव रामबहोर शर्मा को डेम्हा से सचिवीय प्रभार से मुक्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment