enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में अव्यवस्था का आलम

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टिकरी में अव्यवस्था का आलम

टिकरी(ईन्यूज़ एमपी)- शासकीय उच्चतर मा.विद्यालय टिकरी में शिक्षकों की मनमानी हावी है, शिक्षक न तो समय से विद्यालय आते है न ही उनका पठन पाठन में मन लगता है। कुछ शिक्षक तो ऐसे है जो 12 बजे विद्यालय आते है और 2 बजे की बस पकड़ कर वापस सीधी चले जाते है। प्राचार्य का किसी भी प्रकार से शिक्षको में नियंत्रण नहीं होने से छात्रों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। लेकिन विद्यालय के प्राचार्य की लापरवाही से विद्यालय में कोई किसी की सुनने को तैयार नही है। इस लचर व्यवस्था के कारण अभिभावकों में शिक्षको के प्रति काफी आक्रोश है। हायर सेकंडरी के साथ में उसी स्थान पर माद्यमिक विद्यालय भी संचालित होती है। हायर सेकंडरी की तरह ही माध्यमिक विद्यालय में भी शिक्षक मनमानी ढंग से लापता रहते है। विद्यालय में छात्रों को दिये जाने वाले माध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भगवान भरोेसे है। साथ ही भोजन मीनू के आधार पर नहीं दिया जा रहा है।

शिक्षा व्यबस्था चौपट होंने के साथ ही विद्यालय का भवन भी क्षतिग्रस्त है। भवन की छत से बरसात का पानी टपकता है। फिर भी विगत कई वर्षो से छात्र अपनी जान जोखिम में डाल कर पढ़ने को मजबूर हैं। विद्यालय भवन के कमरे के फर्स में भी पानी भरा रहता है। लेकिन जब इस पर प्रश्न किया जाता है तो विद्यालय प्राचार्य द्वारा रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि इसकी जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी गई है वहाँ से राशि जारी होने पर मरम्मत की जायेगी।

इस मामले में विद्यायल के प्राचार्य गोपाल पनिका का कहना है कि:- वारिश के कारण कभी कभी शिक्षक को देर हो जाती है मौसम सही होने पर सभी समय से आते है। जो नहीं आयेंगे उन पर कार्यवाही की जायेगी।रही बात छत टपकने की तो छत टपकने की बात सही है जिसकी जानकारी जिला शिक्षाधिकारी को दी गई है पर कोई सुनता नहीं।

संदीप द्विवेदी,अध्यक्ष विधानसभा युवा कांग्रेस धौहनी:- विद्यालय का भवन कई वर्षों से टपक रहा है विद्यालय के कमरों में पानी भरा रहता है जिससे छात्रों की जान जोखिम में है। हमने खुद कई बार विद्यालय के प्रबधन से इस पर चिंता जाहिर की तो उन्होंने मुझे कहा कि इस पर जिला शिक्षा अधिकारी को सूचना दे दी गई है वहा से राशि जारी होने पर ही हम छत की मरम्मत करा सकते है । चूंकि विद्यालय का मामला है इसलिए इसे ज्यादा तूल नहीं देना चाहा पर अब जाऊंगा अगर ऐसी गड़बड़ी मिली तो निश्चय ही छात्रों के हित के लिए धरने पर बैठूंगा।या फिर छात्रों को लेकर जिला मुख्यालय तक पद यात्रा करूँगा।

Share:

Leave a Comment