सीधी (ईन्यूज एमपी ) बुधवार की सुबह से हो रही तेज बारिश के कारण जिले के नदी नाले उफान में हैं। पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने जिले के तमाम पुलिस बल को अलर्ट रहने के निर्देश दिये हैं । सीधी जिले के भुईमाड़ थानांतर्गत भुईमाड़- सरई मार्ग को जोड़ने वाली गोपद नदी में पानी पुल से 2 फ़ीट ऊपर चल रहा है। जिस कारण से यातायात बाधित है। भुईमाड थाना प्रभारी अरुण मस्कोले के अनुसार क्षेत्र में हुई तेज बारिश के कारण गोपद नदी में बाढ़ के हालात है। जिस कारण से जिले के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली गोपद नदी पुल से पानी 2 फ़ीट ऊपर बह रहा हैं।