enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कम्युनिष्टों की मांगों पर मेहरबान हुआ चुरहट प्रशासन, आंदोलन स्थगित.....

कम्युनिष्टों की मांगों पर मेहरबान हुआ चुरहट प्रशासन, आंदोलन स्थगित.....

चुरहट(ईन्यूज़ एमपी)- किसान सभा के राष्ट्रीय आह्वान पर 3 सूत्री मांगों एवं अन्य समस्याओं को लेकर किया जा रहा आंदोलन तहसीलदार नामदेव की समझाइश पर खत्म हो गया।

कामरेड के सीधी सचिव आनंद पांडे ने बताया कि समस्याओं के निराकरण के लिए तहसीलदार द्वारा तीन दिवस का समय निश्चित किये जाने पर आंदोलन स्थगित किया गया है।

कामरेड की मांग थी कि:- 1. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों की लागत मूल्य को दोगुना समर्थन मूल्य दिया जाये।
2. 60वर्ष पूर्ण कर चुके किसान को 10000 पेंशन दी जाए।
3. किसानों के सारे कर्ज माफ किये जाएं।
इस आंदोलन को प्रमुख रूप से कामरेड आनंद पांडेय, बद्री मिश्रा, गुरुप्रसाद कोल,महेंद्र सिंह, राममणि मिश्रा, विश्वनाथ पटेल, सोनू रावत, रामबाई कोल ने संबोधित किया।

Share:

Leave a Comment