टिकरी(शिवम द्विवेदी)- पुलिस सहायता केंद्र टिकरी मे तैनात पुलिसकर्मीयो को बरसात में टपकती छत के नीचे रहना पडता है। पुलिस सहायता केंद्र टिकरी को दिया गया भवन ग्राम पंचायत टिकरी के अधीन है,जो पूरी तरह से जर्जर है। क्षतिग्रस्त भवन ग्राम पंचायत की जानकारी में है लेकिन इसके बाद भी ग्राम पंचायत टिकरी के सरपंच देखने को तैयार नही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक साल में सरपंच द्वारा लाखों का घोटाला किया जा चुका है। हाल यह है कि लोगों की सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों केे ही रहने के लिए कोई अच्छी जगह नही है, और उनको परेशान होना पड रहा है। इस बात की सूचना पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा अपने अधिकारियों एवं सरपंच को कई बार दी जा चुकी है।इसके बाद भी कोई कार्यवाही न होने से पुलिस वालों को रात भर टीन शेड के नीचे रात जाग कर बितानी पडती है। पुलिस सहायता केंद्र टिकरी के प्रभारी बी.बी. तिवारी ने इस मामले में ईन्यूज़ एमपी को बताया:- सरपंच टिकरी को भी पत्र लिख कर एवं कई बार मौखिक रूप से जानकारी दे चुका हूं फिर भी हम तो सब की सुनते हैं हमारी कोई नहीं सुनता।