enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन सुनवाई के साथ-साथ सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें:- दिलीप कुमार

जन सुनवाई के साथ-साथ सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें:- दिलीप कुमार

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आम जन की समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में जिला पंचायत सभागार में आयोजित जन सुनवाई में कलेक्टर दिलीप कुमार ने 236 आवेदन पत्रों में सुनवाई कर उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियें। जन सुनवाई में प्रमुख रूप से बी.पी.एल में नाम जोडे जाने, पात्रता पर्ची, छात्रावास में प्रवेश, प्रधानामंत्री आवास, अतिक्रमण, नामांतरण, सीमांकन, शौचालय भुगतान आदि से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील दुबे, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, अनुविभागीय अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, तहसीलदार गोपद बनास संदीप श्रीवास्तव सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।

आयोजित जन सुनवाई में राजस्व से सम्बन्धित सर्वाधिक आवेदन प्राप्त होने पर कलेक्टर ने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया है कि ग्राम पंचायतों में लगने वाले राजस्व शिविरों से सम्बन्धित शिविर स्थल में जाकर समस्याओं का समाधान करायें जिससे जिला कार्यालयों में आने की आवश्यकता नही हो साथ ही उन्होने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व शिविरों में प्राप्त होने वाले आवेदनों का समय-सीमा मे निराकरण करें।


कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन सुनवाई के साथ-साथ सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा में करें तथा उनका निराकरण पोर्टल में आवश्यक रूप से दर्ज करायें।

Share:

Leave a Comment