सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने इस समय तेजी से फ़ैल रही अफवाह पर कड़ी आपत्ति जताई है| एसपी ने इस संबंध में एक अपील जारी की है| अपील में एसपी आबिद खान ने कहा है की- ज्ञात हुआ है की इस समय भ्रामक ख़बरें गावं तथा जिले के अन्य क्षेत्रों में प्रचलन में आई है की राशन दुकानों पर कार्ड धारकों को अनाज के साथ-साथ एक-एक महिला तथा 4-4 लाख रुपये दिए जायेंगे| इसी सन्दर्भ में एक वीडियो तथा महिलाओं की फोटो भी व्हाट्सएप पर प्रचालन में है|सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है की इन अफवाहों के चलते पारिवारिक कलह भी निर्मित हो रहा है|इसके साथ ही यह भी ज्ञात हुआ है की इन अफवाहों के चलते पारिवारिक कलह भी निर्मित हो रही है| पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने सभी जिले बासियों को सूचित किया है की- इस प्रकार की सभी सूचनाएं तथ्यहीन हैं| उन्होंने जनमानस से अनुरोध किया है की आप लोग इस प्रकार की भ्रामक जानकारी के बहकावे में ना आयें| उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है की आप लोग इसका प्रचार-प्रसार न करें तथा अन्य लोगों को घटना के असत्य होने के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाएं|