सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राजस्व शिविरों का ग्राम पंचायत स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार करें। विदित हो कि 17 जुलाई से सीधी जिले मे प्रत्येक पंचायत में राजस्व विभाग से सम्बन्धित समस्याओं की पहचान एवं निवारण हेतु राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में आयोजन किया जा रहा है। उन्होने निर्देश दिये हैं कि आयोजित शिविर में बी-1 का वाचन कर फौती नामांतरण एवं अविवादित नामांतरण बटवारा से सम्बन्धित प्रकरण दर्ज कर सचिव के माध्यम से इस्तहार सूचना उसी दिन जारी की जाकर प्रकरण ग्राम पंचायत को सौपे जायेंगे। राजस्व शिविरों में प्राप्त आवेदन पत्र मौके से निराकरण नही हुआ है उन आवेदन पत्रों का ग्राम पंचायतों में 30 दिवस के भीतर ग्राम सभा की बैठक लेकर उपरोक्त फौती अविवादित नामांतरण बटनवारा का निराकरण करेंगे। सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनवाई, एम.पी समाधान के लम्बित सभी शिकायती आवेदन पत्रों की जॉच कराकर ग्राम पंचायत स्तर पर उसी दिन निराकरण किया जायेगा। प्राकृतिक आपदा से सम्बन्धित नवीन प्रकरणों में रिपोर्ट तैयार करना तथा स्वीकृत प्रकरणों में भुगतान की कार्यवाही करें। भू- अर्जन के मुआवजे का भुगतान राजस्व भूमि विवाद से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निराकरण मौके से किया जाय। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लम्बित आवेदन पत्रों की जॉच पंचायत स्तर पर करते हुए पीठासीन अधिकारी पात्र एवं अपात्र का उसी दिन निराकरण करेंगे। लम्बित राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदन तैयार कर अधिकारी तथा प्रकरणों का निराकरण मौके पर करेंगे। अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त समस्याओं की सूची तैयार कर जिला कलेक्टर को अवगत करायेगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होने ग्रामीणजनों से अपील की है कि राजस्व शिविरों में आकर लाभ उठायें। जिले के 7 तहसीलों में कुल 932 आवेदन पत्र प्राप्त हुए:- अधीक्षक भू-अभिलेख ने जानकारी दी है कि 21 जुलाई को जिले के 7 तहसीलों में कुल 932 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 393 का मौके से निराकरण किया गया और शेष 539 का समय सीमा के अन्दर निराकरण करने का निर्देश दिये हैं। तहसील सिहावल में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 85 निराकरण 22, शेष 63, अविवादित बटवारा दर्ज 6, निराकरण 1, शेष 5, बी.पी.एल के 37, निराकरण 26, शेष 11, ऋण पुस्तिका 18, निराकरण 13, शेष 5, अतिक्रमण 9, निराकरण 1, शेष 8 अन्य 7 निराकरण 2 शेष 5, का निराकरण समय-सीमा में करें। इसी तरह तहसील चुरहट में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 33 निराकरण 0, शेष 33, अविवादित बटवारा दर्ज 2, शेष 2, बी.पी.एल के 26, निराकरण 26, ऋण पुस्तिका 3, निराकरण 3, अन्य 11 शेष 11, का निराकरण समय-सीमा में करें। तहसील रामपुर नैकिन में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 76 शेष 76, अविवादित बटवारा दर्ज 6, शेष 6, ऋण पुस्तिका 2, निराकरण 2, का निराकरण किया गया। तहसील बहरी में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 58 शेष 58, अविवादित बटवारा दर्ज 2, शेष 2, बी.पी.एल के 67, निराकरण 67, ऋण पुस्तिका 8, निराकरण 8, वास स्थान दर्ज 1 शेष 1, दखलरहित के 18 दर्ज शेष 18, अन्य 12 निराकरण 8 शेष 4, का निराकरण, तहसील गोपद बनास में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 33 शेष 33, अविवादित बटवारा दर्ज 3, निराकरण 3, बी.पी.एल के 113, निराकरण 99, शेष 14, ऋण पुस्तिका 19, निराकरण 19, वासस्थान के 1 शेष 1 अतिक्रमण 8 निराकरण 8, अन्य 18 निराकरण 18, तहसील मझौली में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 71 शेष 71, अविवादित बटवारा दर्ज 19, शेष 19, बी.पी.एल के 42, निराकरण 42, ऋण पुस्तिका 20, निराकरण 20, वासस्थान 2 शेष 2, अतिक्रमण 1 शेष 1, अन्य 8, शेष 8, और तहसील कुसमी में अविवादित नामांतरण के लिए दर्ज 71 शेष 71, अविवादित बटवारा दर्ज 4, शेष 4, बी.पी.एल के 2 निराकरण 2, ऋण पुस्तिका 6, निराकरण 6, वासस्थान 1 शेष 1, अन्य 3 शेष 3, का निराकरण समय-सीमा के अन्दर करने के निर्देश दिये गये हैं।