सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय सीधी में 25 जुलाई से 26 जुलाई तक विजय गढ़ेवाल सहायक सांख्यिकीय अधिकारी कार्यालय संयुक्त संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास संभाग जबलपुर द्वारा फसल कटाई प्रयोग तथा अन्य सांख्यिकीय योजनाओं एवं प्रधानमंत्री फसल योजना सम्बन्धी दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस प्रशिक्षण में जिले के तहसीलदार रामपुर नैकिन, चुरहट, सिहावल, बहरी, गोपद बनास, मझौली, कुसमी के राजस्व भू-अभिलेख कृषि सांख्यिकीय अधिकारी, बैक अधिकारी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण स्थल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से सैद्धांतिक विषय एवं 26 जुलाई 2017 को प्रातः 8.30 बजे से व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रथम दिवस 25 जुलाई को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आयोजित फसल कटाई प्रयोगों एवं कृषि सांख्यिकीय योजनाओं, प्रधानमंत्री फलस बीमा योजना के सम्बन्ध में सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। फसलों के विपुल पैदावार देने वाले बीज एवं रासायनिक खादों के संबंध में प्रशिक्षण जिले के उपसंचालक कृषि द्वारा दिया जायेगा। प्रशिक्षण के समय कृषि अधिकारी द्वारा उन्नत बीजों के नमूने भी प्रदर्शित किए जायेंगे और 26 जुलाई को प्रातः 8.30 बजे से फसल कटाई प्रयोग संबंधी व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला स्तरीय प्रशिक्षण में राजस्व अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए। कृषि एवं सांख्यिकीय विभाग के कार्यालय प्रमुखों द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को उपस्थित रहने को निर्देशित करें कि निरीक्षण तथा क्षेत्रकार्य से संबंधित गत वर्ष की नस्तियॉ भी अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण में साथ लायेंगे। प्रशिक्षण जिला स्तरीय प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़ा हुआ संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित दिवसों में समय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।