सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार ने निर्देशित किया है कि मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत सीधी, रामपुर नैकिन, सिहावल, मझौली कुसमी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी,नगर परिषद चुरहट ,रामपुर नैकिन एवं मझौली को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह,सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न कराए गए है उनकी अद्यतन जानकारी समग्र पोर्टल पर अनिवार्यतः दर्ज करावें। पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों में मिलान करने पर भिन्नता पाई गई है। वर्ष अप्रैल 2017 से जुलाई 2017 तक संबंधित जनपद पंचायतों के अंतर्गत जिन कन्याओं का विवाह/निकाह सम्पन्न हुए हैं उन हितग्राहियों की जानकारी समग्र पोर्टल पर दर्ज करें जिससे आयुक्त सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जन कल्याण भोपाल से आवंटन की मांग की जा सके। जब तक समग्र पोर्टल पर कन्याओं का विवाह अद्यतन नहीं किया जाएगा तब तक आवंटन नहीं प्राप्त होगा। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि वर्ष 2017-18 सम्पन्न कन्याओं के विवाह संबंधी जानकारी समग्र पोर्टल पर अनिवार्यतः 3 दिवस के अंन्दर अद्यतन करें और विलम्ब की स्थिति में हितग्राहियों को राशि का भुगतान नहीं होता है तो संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित की जावेगी तथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित किया जावेगा।