enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कापरेटिव बैंक के सीईओ ने कर्मचारियों पर कसा शिकंजा....

कापरेटिव बैंक के सीईओ ने कर्मचारियों पर कसा शिकंजा....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले की बहुचर्चित संस्था जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के सीईओ ज्ञानेंद्र पाण्डेय ने अपने अधीनस्थों पर कड़ा शिकजा कसने का बीणा उठाया है| कागजों पर योजनाओं का संचालन, किसानों के साथ ठगी जैसे तमाम मामले को लेकर बदनाम इस संस्थान के सीईओ ने अब सख्ती बरती है| और स्पष्ट तौर से हिदायत दी है की किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं होगी|

सीईओ श्री पाण्डेय ने ईन्यूज़ एमपी को बताया की 34 गेहूं खरीदी केन्द्रों के मार्फ़त 2 लाख 28 हजार 293 क्विंटल की गयी गेहूं की खरीदी का मूल्य 37 करोड़ 10 लाख रुपये किसानों को वितरित किया जाना है| अधिकांश स्थानों पर गेहूं खरीदी का भुगतान किसानों को किया जा चूका है जहाँ कतिपय कारणों से नहीं हो पाया है वहां मेरी पैनी नजर है की किसान लुटने ना पाये,उसका वाजिब हक़ हांसिल हो| जिले की 54 समितियों से 900 टन यूरिया,डीएपी खाद का भण्डारण भी किया गया है| जो समय पर किसानों को बितरित की जा रही है|

Share:

Leave a Comment