enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिले में अफवाह का बाजार गर्म,महिलाएं बी पी एल से नाम कटवाने पतियों को कर रही मजबूर...

जिले में अफवाह का बाजार गर्म,महिलाएं बी पी एल से नाम कटवाने पतियों को कर रही मजबूर...

कुसमी(संतोष तिवारी)- कुसमी ब्लॉक में इन दिनों अफवाहों का बाजार पूरी तरह से गर्म है बीते कुछ दिनों से कुछ शरारती तत्वो द्वारा यह अफवाह फैला दी गयी है कि अब राशन की दुकानों में बी पी एल धारियों को 1-1 महिलाओं के साथ 4-4लाख रुपये भी मिलेगा। यह अफवाह जिले के कुसमी ब्लॉक के हर गाँवो में फैल चुकी है इस अफवाह से जहाँ गांवों की महिलायें डरी सहमी हुई हैं वही अपने पतियों को बी पी एल से नाम कटवाने को मजबूर भी कर रहीं हैं। जिससे आये दिन पति पत्नियों में लड़ाई झगड़े का भी दौर शुरू हो गया है। ऐसा ही मामला कुसमी के टमसार में देखने को मिला जहाँ टमसार गाँव की पश्चिम टोला एवम उत्तर टोला की दो महिलाये अपने पति को कूपन से नाम कटाने का दवाब बनाया जा रहा था लेकिन पति द्वारा जब कूपन से नाम न कटाने का अनुरोध किया गया तो विबाद शुरू हो गया। विवाद को शांत कराने के लिए जनपद सदस्य जमुनी देवी को जाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ। जनपद सदस्य ने मीडिया से जानकारी दी कि परसो उत्तर टोला और कल पश्चिम टोला में समझौता कराने मुझे जाना पड़ा था। जनपद सदस्य जमुनी देवी के बार बार समझाने के बाद जाकर मामला शांत हुआ,जमुनी देवी द्वारा बताया गया कि आप लोगो को सरकार 1 रु किलो गेहू,चावल दे रही है इसका लाभ उठाएं, ये सब अफवाह है।

यह कोई कुसमी ब्लॉक के 1 गाँव की बात नही है यह अफवाह का दौर पूरे कुसमी ब्लॉक में चल रहा है जहाँ पति और पत्नियों के बीच विबाद की स्थिति भी निर्मित हो रही है।

Share:

Leave a Comment