सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने राजस्व विभाग से सम्बन्धित समस्याओं की पहचान व निवारण के लिए आयोजित शिविरों का भ्रमण किया। कलेक्टर ने गोपद बनास तहसील अंतर्गत जोगीपुर और पिपरोहर में लगे शिविरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में उपस्थित ग्रामीणजनों से कलेक्टर ने उनकी समस्याएं सुनी तथा खाद्यान वितरण, कृषि, मध्यान्ह भोजन, शिक्षा, आदि से सम्बन्धित जानकारी ली। कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा शिविर में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये गये की दर्ज समस्याओं का समुचित निराकरण कर उन्हे अवगत कराया जाय। राजस्व शिविर जोगीपुर में केशकली भुजवा पुत्री रघुनाथ भुजवा ने निराश्रित पेन्शन से नाम कटने की शिकायत कलेक्टर से की। सचिव ने बताया कि गरीबी रेखा में नाम नही होने के कारण पेन्शन नही मिल रही है जिसके बाद कलेक्टर द्वारा रघुनाथ भुजवा से मौके पर बी.पी.एल का आवेदन लेकर तहसीलदार गोपद बनास को निर्देशित गया कि परीक्षण कर गरीबी रेखा में नाम जोडें,जिससे हितग्राही को निराश्रित पेन्शन का लाभ मिल सके। कलेक्टर ने अधिकारियों को वृक्षा रोपण के सम्बन्ध में निर्देश दिये कि खाली शासकीय जमीनों में वृक्षारोपण किया जाये जिससे अतिक्रमण से बचाया जा सके। भ्रमण के दौरान उन्होने शासकीय हाई स्कूल पिपरोहर का आकस्मिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया कि विद्यालय बिल्डिंग बरसात में टपकती है जिससे शिक्षण कार्य में कठिनाई हो रही है। कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को भरोसा दिलाया कि भवन का मरम्मत कराया जायेगा। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था को देखा और इस व्यवस्था में सुधार लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मात्रानुसार पोषण आहार वितरण सुनिश्चित किया जाय साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता पर भी सभी सम्बन्धित अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें। इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव तहसीलदार गोपद बनास, गाॅव के सरपंच तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।