कुसमी(संतोष तिवारी)- बरचर बांध के किसानों की समस्या को लेकर नेताओं के गुस्से अब दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं|वही बरचर बांध के किसानों को मुआवजा,माइनर एवं मेन नहर का मरम्मत न होने पर कुसमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं जल उपभोक्ता टी.सी. 12 के सदस्य आनंद सिंह ददुआ द्वारा चेतावनी दी गयी है कि 10 दिन के अंदर अगर 11 गाँव के किसानों को मुआवजा और मेन एवम माइनर नहर का मरम्मतीकरण कार्य शुरू नही हुआ तो जुलाई महीने के अंतिम सप्ताहों से आंदोलन शुरू होगा| महामंत्री ने बताया कि बरचर बांध जिले की दूसरी सबसे बड़ी बांध में जानी जाती है|लेकिन इसमें बाटर कोज का निर्माण नही किया जा रहा है|1984-85 में बरचर बांध का निर्माण हुआ था लेकिन 12 गाँवो में केवल 1 गाँव बजबई के अलावा बांकी 11 गाँवो के किसानों को आज तक मुवावजा नही दिया गया और किसानों की जमीन भी ले ली गयी है| किसानों को मुआवजा न दिया जाना चिंता का विषय है| मुआवजे को लेकर किसानों द्वारा काफी दिनों से मांग की जाती रही है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा कोई आवश्यक कदम नही उठाया गया है| ददुआ ने बताया कि आंदोलन का समर्थन बरचर टी.सी. के 7 सदस्य भी करेंगे जो किसानों की मांग का समर्थन भी कर रहे हैं|