enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 36 घंटे बाद भी नही पहुँची कुसमी क्षेत्र में बिजली, मोबाइल धारक हुए बेहाल

36 घंटे बाद भी नही पहुँची कुसमी क्षेत्र में बिजली, मोबाइल धारक हुए बेहाल

कुशमी(संतोष तिवारी)- विद्युत वितरण केंद्र मड़वास में जे ई की मनमानी से जहाँ एक तरफ लोगो को उमस भरी गर्मी से परेशान होना पड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ मोबाइल यूज करने वाले कस्टमरों को भी खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताते चलें के मड़वास विद्युत केंद्र के जेई की मनमानी के कारण लोगों को इस उमस भरी गर्मी में असहनीय गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बिजली न होने से लोगो को मोबाइल दुकानों में मोबाइल की बैट्री को चार्ज करने के लिए इनवाइटर का सहारा लेना पड़ रहा है। जहाँ दुकानदार भी लाइन लगाकर बैट्री को चार्ज कर रहे हैं ।
जे ई मिश्रा की मनमानी इसके पहले भी देखने को मिल चुकी है, उनकी यह पुरानी आदत है कि जब बादल गरज चमक दिये या थोड़ी भी बूंदाबांदी हुई तो मड़वास वितरण केंद्र की बिजली कटना तय है।और रटा हुआ बहाना बता दिया जाता है कि लाइन फाल्ट हो गया है या फिर तार टूट गया है। जेई मिश्र पर सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि क्या 3 दिन में भी तार नही जुड़ पाया ? जे ई की मनमानी को लेकर गत दिनों सरपंच मझिगवां एवम समाजसेवी संजय सिंह द्वारा आंदोलन किया गया था जिसके बाद बिजली की कटौती भी कम होने लगी थी लेकिन अब धीरे धीरे जे ई वही लाइन ढर्रा फिर पकड़ लिए हैं।

Share:

Leave a Comment