सीधी ( ईन्यूज एमपी ) प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत आवासों को पूर्ण करने की मुहिम में जिला आवास प्रभारी आर एस गौतम तथा विकासखंड समन्वयक सीधी अनिल सिंह चौहान के द्वारा 14 ग्राम पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के आवासों का निरीक्षण एवं समीक्षा की गई । ग्राम पंचायत बघमरिया के 27 में से 10, हिनौती नंबर 1 के 41 में से 15, कमरजी में 54 में से दो, पटाऊहां 36 में से पांच, लहिया 54 में से 11, कोल्हूडीह 52 में से 5, बढौना 29 में से 5 ,करुईखांड 7 में से दो, पटपरा 33 में से 10, मधुगांव उत्तर 24 में से 6, बरगवां 30 में से एक, उकरहा 64 में से 10, सलैया 36 में से दो एवं कुटदर खुर्द 52 में से चार आवास 31 जुलाई 2017 तक पूर्ण कराने हेतु संबंधित हितग्राहियों को प्रेरित किया गया बाद में पंचायत भवन पटपरा मैं एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी रोजगार सहायक सचिव पीसीओ एवं हितग्राही शामिल हुए समीक्षा बैठक में लोगों की समस्याओं का समाधान श्री गौतम द्वारा किया गया तथा सभी हितग्राहियों को प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया गया हितग्राहियों से अभी कहां गया कि यदि कार्य प्लिंथ स्तर तक मे द्वितीय किस्त की राशि तथा लेंटर लेवल के बाद 3री किश्त प्राप्त हो जानी चाहिए जिसके लिए संबंधित रोजगार सहायक सचिव पीसीओ के द्वारा आवास निर्माण की फोटो खींची जाकर पोर्टल में अपलोड किया जाएगा । यदि ऐसा करने में कोई कठिनाई हो तो हितग्राही सीधे जिला पंचायत में मोबाइल नंबर 9981 43 1212 मे संपर्क कर सकते हैं. तथा 31 जुलाई 2017 के पूर्व अपर मुख्य सचिव महोदय पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा दिए गए लक्ष्य के अनुसार स्वीकृत आवासों का 25% आवास पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।