enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधायक प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, निर्माणकार्यों को शीध्र पूरा करने एसडीएम ने दिये निर्देश

विधायक प्रतिनिधि की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न, निर्माणकार्यों को शीध्र पूरा करने एसडीएम ने दिये निर्देश

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-चुरहट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त विभागों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन विधायक प्रतिनिधि अखिलेश पाण्डेय की अध्यक्षता एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी चुरहट बीपी पाण्डेय की उपस्थिती में नगर पंचायत रामपुर नैकिन के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें जनपद पंचायत रामपुर नैकिन नगर पंचायत रामपुर,चुरहट लोक निर्माण विभाग,बाण सागर सिहावल नहर,स्वास्थ्य विभाग,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग,पशु चिकित्सा, वन, शिक्षा, कृषि,सहकारिता समिति,महिला बाल विकास, उत्कृष्ट विद्यालय रामपुर नैकिन महाविद्यालय रामपुर,चुरहट आदि विभागों द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अखिलेश पाण्डेय विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक मद के वर्ष 2013-14 एवं 2016-17 के निर्माण कार्य जो अधूरे पड़े है उन्हे शीघ्र पूरा कराया जाय एवं ग्राम पंचायत पोंडी एवं रिमारी में कब्रिस्तान में बाउण्ड्रीबाल का निर्माण कार्य अभी तक प्रारंभ नही हुआ है। उसे तत्काल प्रारंभ कराया जाय। जिस पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामपुर नैकिन ने शीघ्र अपूर्ण कार्यो को पूर्ण कराकर सीसी जारी करने एवं अप्रारंभ कार्यो को प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। श्री पाण्डेय ने विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप भगत को मलेरिया के रोकथाम हेतु अभी से समुचित प्रयास करने करने की बात कही। जिस पर डॉ संदीप भगत ने बताया कि मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में मच्छरदानी वितरण का कार्य किया जा रहा है। एवं पूरे विकासखंड स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया जा रहा है। समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से स्वीकृत नगर पंचायत रामपुर नैकिन में पार्क का निर्माण भूमि के अभाव में नही हो पा रहा है। जिसके लिये तत्काल भूमि आवंटन कराने का निर्देश एसडीएम बीपी पाण्डेय द्वारा तहसीलदार रामपुर नैकिन को दिया गया। नगर पंचायत द्वारा निर्मित सब्जी मंडी क्षेत्र में सब्जी की दुकान का संचालन न होने पर एसडीएम द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं तहसीलदार को एक हफ्ते के अंदर निर्धारित स्थान पर सब्जी मंडी के संचालन का निर्देश दिया। बैठक में तहसीलदार रामपुर नैकिन आरपी त्रिपाठी ने बताया कि 17 जुलाई से तहसील अन्तर्गत 34 ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर किसानों को नि:शुल्क खसरा एवं बी-1 प्रदान किया जायेगा। तथा कृषकों को लंबित बारिसाना अविवादित नामंतरण, बटवारा, का भी कैंप के दौरान निराकरण किया जायेगा एवं जनप्रतिनिधि की उपस्थिती में बी-1 का वाचन भी किया जावेगा। बैठक में रामपुर नैकिन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि हमारे कालेज में प्राचार्य सहित 8 प्राध्यापकों के पद खाली है। स्टाप की कमी के कारण अध्यापन का कार्य सही तरीके से नही हो पा रहा है। इस अवसर पर परिक्षेत्राधिकारी चुरहट रमेश गहलोत ने बताया कि इस वर्ष 5 लाख 37 हजार 95 बांस,सागौन,आंवला,करिंज आदि पौधों का रोपण किया जायेगा। नगर पंचायत रामपुर नैकिन के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि निकायनिधि,शासन अनुदान, जनभागीदारी मद, मुख्यमंत्री स्वच्छता मिशन, बीआरजीएफ,विशेष निधि से स्वीकृत सभी निर्माण कार्य पूर्ण करा लिये गये है एवं मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना को 6 निर्माण कार्य जिसकी लागत 2 करोड़ 27 लाख है के डीपीआर तैयार कर संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग को भेज दिये गये है। इस अवसर पर समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment