enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जुलानिया की मंशा पर पानी फेरने वाले सावधान : गौतम

जुलानिया की मंशा पर पानी फेरने वाले सावधान : गौतम

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- जिला पंचायत आवास प्रभारी आर यस गौतम आज खाम्ह में आयोजित आवास समीक्षा को सम्वोधित करते हुये अधीनस्थों को आगाह कर दिया है कि जुलानिया जी की मंशा पर पानी फेरने वाले अधिकारी कर्मचारी वक्से नही जायेंगें ।
उन्होंने कहा कि राधेश्याम जुलानिया ,अपर मुख्य सचिव , मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृत 25% आवासों की पूर्णता 31 जुलाई 2017 तक किया जाना है जिसके लिए एक मुहिम चला कर हितग्राहियों की ,ग्राम रोजगार सहायकों की, सचिवों की ,पंचायत समन्वयक अधिकारियों की एवं विकास खंड समन्वयकों की समीक्षा बैठक लगातार ली जा रही है । इसी कड़ी में आज पंचायत सैक्टर खाम्ह के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव ,ग्राम रोजगार सहायक, संबंधित हितग्राही गण, कुछ स्व सहायता समूह, विकासखंड समन्वयक श्री अनिल सिंह चौहान, पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री सुभाष श्रीवास्तव के साथ श्री आर एस गौतम जिला आवास प्रभारी जिला पंचायत सीधी के द्वारा समीक्षा बैठक ग्राम पंचायत भवन खाम्ह मे ली गई।
ग्राम पंचायत चौफाल पवाई की वंदना स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती निराशा सिंह ,सरपंच माटा श्री भोला सिंह, महिला स्व सहायता समूह माटा की अध्यक्ष श्रीमती अनीता सिंह ,स्व सहायता समूह माटा अध्यक्ष श्रीमती रानी गुप्ता जी के द्वारा सेंटरिंग कार्य हेतु मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लोन स्वीकृत कराने हेतु बैठक मे आवेदन किया है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में ग्राम पंचायत वार प्रगति निम्नानुसार रही- ग्राम पंचायत सरेठी में 70 आवास स्वीकृत है जिनमें 30 जुलाई 2017 तक 30 आवास पूर्ण होने वाले हैं।
ग्राम पंचायत चौपाल पवाई में 19 में से पांच, ग्राम पंचायत उडैसा के 12 में से 3 ,बड़वानी ग्राम पंचायत मे ९ आवासों में से तीन आवास , भगोहर ग्राम पंचायत के 6 आवासों में से दो ,खाम ग्राम पंचायत के 12 आवास में तीन ,खिरखोरी के तीन आवास मे से दो , करवाही 29 आवासों में से आठ ,चौपाल कोठार मे ९ आवास में से दो ,बरहई के 29 आवास में से चार ,छवारी 46 आवास में से 7 आवास पूर्ण होने की स्थिति में है।

बैठक में उपस्थित सभी हितग्राहियों को श्री गौतम द्वारा 29 जुलाई 2017 के पूर्व उपरोक्तानुसार आवास पूर्ण करने हेतु पूरे मनोयोग से कार्य में जुट जाने का आह्वान किया गया है उपस्थित हितग्राहियों के द्वारा बड़े जोश के साथ उपरोक्त आवास उसके पहले पूर्ण कराए जाने का आश्वासन दिया है। श्री गौतम द्वारा सभी हितग्राहियों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त किए गए हैं तथा उनसे यह कहा गया है कि वह प्रतिदिन अपने आवासों की प्रकृति के बारे में या कोई समस्या के बारे में श्री गौतम से वह संपर्क करेंगे।
हितग्राही एवं पंचायत का अमला जिस मुस्तैदी के साथ अभी कार्य कर रहा है उससे ऐसा लगता है कि श्री जुलानिया का लक्ष्य लक्ष्य पूरी होने में कोई कठिनाई नहीं आएगी।

Share:

Leave a Comment