सीधी (ईन्यूजयमपी डॉट कॉम ): वर्ष, 2011 में सिर्फ एक गलत जवाब से 5 करोड़ रुपए जीतने से वंचित रहीं मप्र की तेज तर्रार आॅफिसर अमिता सिंह तोमर अपने तबादले के कारण मीडिया की सुर्खियों में हैं। प्रदेश में इस समय तबादले का दौर जारी है अभी कुछ दिनों पहले 12 जुलाई को एक तबादला आदेश जारी किया गया जिसमें तहसीलदार अमिता सिंह तोमर का तबादला ब्यावरा से सीधी कर दिया गया है आपको बता दें कि 2003 में नायाब तहसीलदार बनीं, 2011 में तहसीलदार प्रमोट हुईं, तहसीलदार अमिता सिंह तोमर14 साल की नौकरी में 25 तबादले किए गए हैं जिनमें 9 जिले और 25 तहसीलों में उनकी पदस्थापना दी गई है फिलहाल चर्चा इसलिए कि उनका तबादला राजगढ़ जिले के ब्यावरा तहसील से 800 किमी दूर सीधी जिले में कर दिया गया है। कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख जीतने वाली इस महिला अधिकारी कहना है कि पहले मुझे लोग KBC वाली मैडम के नाम से बुलाते थे लेकिन अब ट्रांसफर वाली मैडम से बुलाते हैं।