enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसानों को खसरा,खतौनी की नकल वर्ष में एक बार निःशुल्क प्रदाय करने एसडीएम और तहसीलदारों को आदेश जारी....

किसानों को खसरा,खतौनी की नकल वर्ष में एक बार निःशुल्क प्रदाय करने एसडीएम और तहसीलदारों को आदेश जारी....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और तहसीलदारों को निर्देशित किया है कि किसानों को खसरा, खतौनी की नकल वर्ष में एक बार निः शुल्क प्रदाय करें।

मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार वर्ष 2017-18 के लिए जिले के किसानों को 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक निःशुल्क खसरा, खतौनी की सत्यापित प्रतिलिपियां प्रदायं करें। शासन के निर्देशानुसार जिला स्तर व अनुभाग स्तर पर प्रकोष्ठ का गठन किया जाकर कार्य को अभियान के तहत शत-प्रतिशत वितरण किया जाये।खसरा, खतौनी की प्रतियां विभागीय अमलों सें तैयार की जाकर तहसीलदार के पदमुद्रा व हस्ताक्षर जारी होकर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण किया जाय। वितरण विधिवत पंजी संधारित की जाकर सम्बन्धित कृषकों के और ग्राम सरपंच के पंजी पर हस्ताक्षर लिया जाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने जिले के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि शासन के निर्देशानुसार सम्बन्धित अनुभाग तहसील के ग्रमावार, पटवारी, हलकावार खसरा, खतौनी की प्रतिलिपियों को अनिवार्य रूप से तैयार करलें ताकि नियत समय सीमा 15 अगस्त 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक के मध्य किसानों को निःशुल्क वितरण करना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment