enewsmp.com
Home सीधी दर्पण समस्या निवारण कैम्प में ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर पहचान कर निराकरण किया जायेगा

समस्या निवारण कैम्प में ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर पहचान कर निराकरण किया जायेगा

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर सीधी के निर्देशानुसार जिले में राजस्व विभाग से सम्बन्धित समस्याओं की पहचान व निवारण प्रत्येक ग्राम पंचायतों में राजस्व अधिकारियों/ कर्मचारियों की उपस्थिति में समस्या निवारण कैम्प ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर पहचान कर निराकरण किया जाये।

आयोजित शिविर बी-1 का वाचन कर फौती मानातरण एवं अविवादित नामांतरण बटवारा से सम्बन्धित प्रकरण ग्राम पंचायत को सभी प्रकरणों में सचिव के माध्यम से इस्तहार सूचना उसी दिन जारी की जाकर प्रकरण ग्राम पंचायत को सौपे जायेंगे ग्राम पंचायत 30 दिवस के भीतर ग्राम सभा की बैठक लेकर उपरोक्त फौती अविवादित नामांतरण बटनवारा का निराकरण करेंगे। सी.एम. हेल्पलाईन, जनसुनवाई, एम.पी समाधान के लम्बित सभी शिकायती आवेदन पत्रों की जॉच कराकर ग्राम पंचायत स्तर पर उसी दिन निराकरण किया जाय अनुविभागीय अधिकारी का यह दायित्व है कि ग्राम पंचायतवार लम्बित शिकायतों की प्रिन्ट आउट सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों को सौपे। प्राकृतिक आपदा से सम्बन्धित नवीन प्रकरणों में रिपोर्ट तैयार करना तथा स्वीकृत प्रकरणों में भुगतान की कार्यवाही करें। भू-अर्जन का मुआवजा का भुगतान राजस्व भूमि विवाद से सम्बन्धित अन्य समस्याओं का निराकरण मौके से किया जाय गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार के लम्बित आवेदन पत्रों की जॉच पंचायत स्तर पर करते हुए पीठासीन अधिकारी पात्र एवं अपात्र का उसी दिन निराकरण करेंगे। लम्बित राजस्व प्रकरणों में प्रतिवेदन तैयार कर अधिकारी तथा प्रकरणों का निराकरण मौके पर करेंगे। अन्य विभागों से सम्बन्धित प्राप्त समस्याओं की सूची तैयार कर जिला कलेक्टर को अवगत करायेगे शिविर के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत स्तर पर मुनादी कराकर व्यापक प्रचार प्रसार किये जाने निर्देश दिये गये है।


तहसील रामपुर नैकिन अर्न्तगत ग्राम पंचायत 17 जुलाई को मझिगवां में 19, अमिलई 20, खारा, 21, भैसरहा 22, कपुरी कोठार 23, भरतपुर 24 बुढगौना 26 पिपरांव 27, बघवार 28, चोरगडी 29, नैकिन 30, मउ 31, और रघुनाथपुर 2 अगस्त 2017 रैदुअरिया कला 3, गडहरा राघोभान सिंह 4, शिकारगंज 5, चोभरा 6, बाघढ धवैया 7, बाघढ खास 9, अगडाल 10, मुर्तला, रामपुर 31, झाझ 11, घटोखर 12, तितिरा शुक्लान 13, मढा 14, पटेहरा 16, गोपालपुर 17, कटौली 18, झाला 19, घुघुटा 20, बधवार 21, डिठौरा 23 पडखुर 587, 24, पडखुरी 588, 25, कुडिया 26, ममदर 27, झलवार 28, भितरी 29, कुआ 30, अगस्त को शिविर आयोजि होगें।


इसी प्रकार हनुमानगढ 17 जुलाई 2017 को मनकीशर 19, अकौरी 20, नौगवां 21, पोडी 22, बेल्दह 23, मडवा 24, खैरा 26, बोकरो 27, पोस्ता 28, अमिलहा 29, गुजडेर 30, चन्दरेह 31 और झगरी 2 अगस्त, पैपखरा 3, मौरा 4, रतवार 5, खड्डी कला 6, खड्डी खुर्द 7, बडेसर 9, इटहा 10, मोहनी 11 रिमारी 12, बरौ 13, जमुनिहा नं02 14, धनहा 16, उमरिहा 17, चकडौर 18, सतोहरी 19, बठार 20, करौदिया 21, गौरदह 23, कुशमहर 24, अहिरान टोला 25 अगस्त 2017, बडखरा733, 734,736,737,738, 17 जुलाई को एवं बडखरा 735,740 19 जुलाई को मोहनिया 20, अमरपुर 21, बडखरा 739, 21 कोष्टा कोठार,एवं पवाई ,मिरिगवां, सुन्दरी, तिवरिगवां 22 जुलाई को चुरहट, गुलबासपुर, दादर, राजघाट, कोलदहा, बरहाई, रामनगर 23 जुलाई को चदैनिया परसवार, खम्हौनिया खुर्द 24 जुलाई को, हर्दिहा, पवाई, कोठार, खम्हौनिया कला 26 जुलाई को बूसी, खिचरिगवां, तिवरिगवां कर्णछेदन 27 जुलाई को बडोखर 28, भेलकी 820,821,822,823,824 29 जुलाई को गन्नोड 234,235,236, गन्नौड 237 एवं गाजर 29 जुलाई को कपुरी बघेलान, कपुरी बैदौलियान, कपरी बैराठ 30 जुलाई को, नकबेल, उमरिहा,भटहा, रमकुडवा, सर्रा 2 अगस्त को टकटैया 3 साडा 4 पडखुरी 5, डढिया 6, दुअरा, पतेरी 7 अगस्त को पचोखर 9, मवई, 10, टीकटकला, पावा 11 अगस्त को, टीकट खुर्द, बघेडा 12 अगस्त को बघउ 17 जुलाई को शिवपुरा 19, जोकहाबाघ 19 धुम्मा, चदैनी, चरहाई 20 जुलाई को कुस्परी, बगैयाबाध 21 जुलाई को लकोडा, दादर, भितरी, डेरा, 22 जुलाई को चिलरी कला, खुर्द 23 जुलाई को डिहुली 24 जुलाई को बरिगवां 26, लहिया, अमल्खपुर,पिपरहा, पतेरी नं.1,2, माजनबाध 1,2,3 27 जुलाई को, उकरहा,पुतरिहा, कुसियरा,चरकी 28 जुलाई को मुधगावं उत्तर,दक्षिण,आबाद,बीरान,पथरहा, चक्र पथरहा, हडगडी 29 जुलाई को पटपरा 30 जुलाई को हिनौती नं.1,2, अमहा, करौदी 31 जुलाई को कमर्जी, चक्र कमर्जी, बीछी पतेर, 2 अगस्त को पटौहा, धकडी 3 अगस्त को पडरिया कला खुर्द, कोतर, भगेसर 4 अगस्त को, करूई खाड,कुबरी,धौहा, परिसिधी,बन्नीहाई, सरौहा, कुसहई, लोनहा, 5 अगस्त को, बघमरिया, रोजहा,मुनगहा,चपखराबाध,नेगुडा,पाठ, बघमरा, अदैयपुर, मरसर, 6 अगस्त को, कोल्हूडीह 7, बढौना 9 अगस्त को कोटदर खुर्द, कला, पहाडी, बदामी, बलियार, झूमेर, मडिला खुर्द, कला, 10 अगस्त को और सलैया,समदा, गायघाट, वलियार,ककरहा कला,खुर्द 11 अगस्त को जन समस्या निवारण शिविर आयोजित होगा।

Share:

Leave a Comment