प्रबंधक प्रशिक्षण सह उत्पादक केन्द्र सीधी से प्राप्त जानकारी अनुसार अदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र सीधी में वर्ष 2017 के लिए 15 जुलाई 2017 से 14 जुलाई 2018 तक प्रशिक्षण संचालित किया जायेगा। प्रशिक्षण ट्रेडों में शाला त्यागी अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में प्रस्तुत कर सकते है। प्रशिक्षण के अन्तर्गत काष्ठ कला, सिलाई कला, राजगिरी कला और सीट मैटल के कुल 48 सीट होने पर अनुसूचित जनजाति के लिए 44 सीट और अनुसूचित जाति के 4 सीट निर्धारित है। प्रत्येक ट्रेडों में 12-12 सीट एवं अनुसूचित जनजाति के 11-11 और अनुसूचित जाति के लिए 1-1 सीट आरक्षित है। शैक्षणिक योग्यता 5वी एवं 8वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उनकी उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष तक निर्धारित है। प्रशिक्षणार्थियों के लिए आवेदक का नाम, माता, पिता का नाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता, निवास, आय प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर जिस ट्रेड के लिए आवेदन दिया जा रहा है बैक खाता क्रमांक, आधार कार्ड क्र. और बैक का, आई.एफ.सी. कोड सहित आवेदन फार्म पासपोर्ट साइज फोटो के साथ-साथ आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं।