enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुशमी में लगाये जायेंगें 27000 पौधे ...विधायक ने किया श्री गणेश

कुशमी में लगाये जायेंगें 27000 पौधे ...विधायक ने किया श्री गणेश

सीधी ( ईन्यूज एमपी ) मध्य प्रदेश की तर्ज पर आज आदिवासी वाहुल्य क्षेत्र कुशमी में वृछारोपण कार्यक्रम की शुरुआत एवं शुभारम्भ एकलव्य विद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि धौहनी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने किया ।कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका , जनपद अध्यक्ष हीरावाई सिंह सहित संहायक आयुक्त के के पाण्डेय , सीईओ यस यन द्विवेदी , दिनेश गौतम मौजूद थे ।
सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुँवर सिंह टेकाम ने कहा कि आज वृछारोपण का कार्यक्रम पूरे मध्यप्रदेश में चल रहा है जिसमे पूरे म प्र में 6 करोड़ से ज्यादा वृछारोपण का कार्य हो रहा है । कुसमी सीईओ एस एन द्विवेदी की सराहना करते हुए कहा कि आपने पूरे जनपद में बहुत तालाब खुदवाया है एवम अब वृछ लगाने का कार्य आपके द्वारा किया जा रहा है तालाब के खुद जाने से जब बरसात के पानी से तालाब पानी से भर जाएगा तब मानव केअलावा पशु पंछियो जानवरों एवम मवेशियों को भरपूर पानी मिलेगा वहीं कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका ने अपने संबोधन में कहा की पेड़ पौधे लगाने का कार्य बहुत ही नेक कार्य है हम जो पेड़ पौधे लगाते हैं वो पेड़ पेड़ पौधे दुसरो के लिए फलता है अपने लिए नही पेड़ फल को स्वयं नही खाता बल्कि फल को दूसरा खाता है साथ ही कुसमी सि ओ की तारीफ करते हुए कहा कि द्विवेदी जी जबसे कुसमी सीईओ बनकर जनपद में आये हैं द्विवेदी जी के समय मे तालाब का निर्माण भी खूब हुए हर जगह ज्यादा से ज्यादा तालाबो का निर्माण किया गया है ।

Share:

Leave a Comment