enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चार प्रभारी प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार ने की कार्यवाही....

चार प्रभारी प्राचार्यो को कारण बताओ नोटिस जारी नवागत कलेक्टर दिलीप कुमार ने की कार्यवाही....

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)कलेक्टर दिलीप कुमार ने लिखित जानकारी दी हैं कि आयुक्त आदिवासी विकास म.प्र. भोपाल के निर्देशानुसार कक्षा 10 एवं 12 का लक्ष्य 75 प्रतिशत निर्धारित किया गया था। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल की वर्ष 2016-17 में घोषित हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा परिणाम में कक्षा 10वी का शून्य प्रतिशत है जो प्रदेश एवं जिले के औसत परीक्षा परिणाम से काफी न्यूनतम है बोर्ड परीक्षा परिणाम की संस्था प्रमुख के रूप में कृपाल प्रसाद पनाडिया प्रभारी प्राचार्य शा.उ.मा.वि.मझिगवां, मोहन सिंह शा हाईस्कूल रूदा भदौरा, शिवनाथ सिंह शा.उ.मा.वि.जूरी, धर्मपाल सिंह शा.हाईस्कूल दुआरी और ठाकुर प्रताप सिंह शा.हाईस्कूल कुन्दौर के द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन मे उदासीन एवं लापरवाही को प्रर्दशित किया है। समय-समय पर समीक्षा बैठक ली जाकर आपको परीक्षा परिणाम सुधार की दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश सुझाव एवं मार्गदर्शन दिया गया किन्तु आपके द्वारा इस दिशा में कोई रूचि नही ली गई जहॉ छात्रों का परीक्षा परिणाम प्रभावित हुआ वही विभाग की छवि घुमिल हुई जो नियम के विपरीत है। उक्त लापरवाह प्रभारी प्राचार्यो को दोषी मानते हुए दो वार्षिक वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोक दी जावेगी सूचना पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के भीतर अपना उत्तर जिला आदिवासी विकास कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करें।

Share:

Leave a Comment