enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बख्से नहीं जायेंगे कॉपरेटिव बैंक के घोटालेवाज़...केदारनाथ

बख्से नहीं जायेंगे कॉपरेटिव बैंक के घोटालेवाज़...केदारनाथ

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्ट्रेट में आयोजित कृषि विकास समिति की समीक्षा बैठक के उपरांत समिति के सभापति केदारनाथ शुक्ला ने ईन्यूज़ एमपी से बात करते हुये कहा की पुरानी पद्धति से तैयार होने वाली फसलें कोदौ,कुटकी, ज्वार, पेटुआ, विलुप्त होने के कगार में है| मै और मेरी सरकार इन्हें बचाने की कोशिस कर रही है,इस सम्बन्ध में विंध्य के किसानों के साथ-साथ अधिकारिओं से भी चर्चा की जा रही है|

सीधी-सिंगरौली कापरेटिव बैंक द्वारा करोड़ों के फर्जी ऋण वितरण के मामले को गंभीरता से लेते हुये श्री शुक्ला ने कहा की विभाग के वरिष्ट अधिकारिओं सहित सीधी-सिंगरौली के बैंक मैंनेजरों कैशियर,सुपरवाइजरों पर कार्यवाही की जाएगी|

Share:

Leave a Comment