enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रतिदिन होती है एक करोड़ की रेत तस्करी.....

प्रतिदिन होती है एक करोड़ की रेत तस्करी.....

सीधी(ईन्यूज़एमपी)- जिले के गोपद नदी से प्रतिदिन एक करोड़ रुपये के रेत की चोरी करने का आरोप ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मझौली प्रदीप दीक्षित ने लगाया है।
हांसिल जानकारी के मुताबिक गोपद नदी के भुमका टिकरी खदान से जेसीबी मशीन द्वारा प्रतिदिन 800 ट्रक अवैध रेत की निकासी करने का दावा श्री दीक्षित ने किया है।

नियमानुसार 15 जून से नदियों के रेत की निकासी प्रतिबंधित माना गया है।लेकिन यहां एन. जी. टी. का शिवा कारपोरेशन द्वारा खुला उल्लंघन किया जा रहा है।
अवैध रेत निकासी मामले में श्री दीक्षित ने आंदोलन की चेतावनी दी है।

Share:

Leave a Comment