सीधी(ईन्यूज़एमपी)-जिले के पुलिस चौकी बम्हनी अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बम्हनी में 4 छात्र हाईवोल्टेज तार की चपेट में आ गए हैं,जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुयी है जिसे रीवा रेफ़र कर दिया गया है| कोतवाली टी.आई. अनिल उपाध्याय से मिली जानकारी के अनुसार हाई स्कूल बम्हनी परिसर के उपर से 11 हजार केव्ही हाई वोल्टेज तार गुजरता है,जिसकी चपेट में विद्यालय आये कक्षा 9वीं और 10वीं के 4 बच्चे प्रभाकांत मिश्र, नवीन केवट, रोशनलाल कुशवाहा, रामप्रसाद नवैत झुलस गये|जिन्हें जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया गया है|लेकिन गंभीर रूप से झुलसे प्रभाकांत मिश्रा की रीवा रेफ़र कर दिया गया है,उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है|