सीधी(enewsmp.com)सीधी जिले के टमसार में स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव का श्री गणेश जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह व क्षेत्रीय विधायक कुँवर सिंह टेकाम द्वारा किया गया| enewsmp.com से बात करते हुये जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्युदय सिंह ने जिले के गिरते हुये शिक्षा स्तर पर गंभीर चिंता जाहिर की| उन्होंने कहा की जिले का रिजल्ट बढ़ता हि जा रहा है| लेकिन कुछ बच्चे पीछे जरुर हैं उनमे ध्यान देने की जरुरत है|जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्कूल के शिक्षकों के अलावा बच्चों के अभिभावकों को भी वच्चों पर ध्यान देने की बात कही| उन्होंने कहा की अभिभावक केवल विद्यालय पर निर्भर न रहें| अपितु वो भी बच्चों की शिक्षा को लेकर गंभीर हों| कुशमी विधायक कुँवर सिंह टेकाम ने enewsmp.com से बात करते हुये कहा की- प्रवेश उत्सव मध्यप्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है| इस बार यह कार्यक्रम कुशमी जैसे आदिवासी विकाशखण्ड में हो रहा है यह बहुत ख़ुशी की बात है,इसकी किरण पूरे जिले में फैलेगी| कार्यक्रम में जिला शिक्षा केंद्र सीधी द्वारा आयोजित प्रवेश उत्सव के शुभारंभ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति अनोखी रही| इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका,जनपद अध्यक्ष हीरावाई सिंह सहित एसडीएम मनोज मालवीय , डी ई ओ यस यस ठाकुर , डीपीसी डॉक्टर के.यम द्विवेदी व हजारों की संख्या में अभिभावक व छात्र छात्राऐं मौजूद थे।