सीधी (enewsmp.com)जिला आपूर्ति आधिकारी सीधी ने जानकारी दी है कि खाद्यान एवं अनुदान पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर कराने के लिए उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पी.ओ.एस. मशीन के माध्यम से आधार नम्बर प्रविष्ट कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। भारत सरकार द्वारा सभी पात्र हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर प्रविष्टि कराने की समय-सीमा 30 जून 2017 तक निर्धारित की गई है। सीधी जिले में कुल 945295 सदस्यों को राशन दिया जा रहा है, जिसमे से कुल 641335 सदस्यों के डाटाबेस में आधार नम्बर की प्रतिष्टि किया गया है शेष 303960 सदस्यों का आधार नम्बर फीड नही है। माह जून 2017 के पश्चात जिन हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर की प्रविष्टि नही होगी तो उन हितग्राहियों को सरकार रियायती दर पर खाद्यान उपलब्ध नही कराया जा सकेगा। जिले के सभी पात्र हितग्राहियों से अपील है कि अपने-अपने क्षेत्रांर्न्तगत शासकीय उचित मूल्य के दुकान के विक्रेता को सभी सदस्यो के आधार कार्ड नम्बर उपलब्ध डाटाबेस में प्रविष्ट करना अनिवार्य है।